Yamunanagar: नदी में नहाने गए थे 5 दोस्त, तेज बहाव के कारण बाहर नहीं आ सके, 3 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 07:00 PM (IST)

यमुनानगर (परेवज खान) : यमुनानगर के कस्बा बुढ़िया के पास फतेहगढ़ पुल पर सोम नदी में नहाने गए 3 बच्चे बह गए। जबकि दो बच्चे सुरक्षित नदी के किनारे होकर मुश्किल से निकले। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को नदी से निकाल लिया। जिनमें से एक बच्चे की पहचान हो गई है जबकि 2 बच्चों शिनाख्त नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को 5-6 बच्चे नहाने गए थे। पानी का बहाव ज्यादा होने की वजह से सभी नहर में बह गए। इनमें से 3 बड़ी मुश्किल से किनारे का सहारे से मुश्किल से जान बचा पाए। बाहर निकलने के बाद उन्होनें शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

PunjabKesari

गौताखारों की मदद से तीन शवों को पानी से बाहर निकाला। जिनमें एक बच्चे की पहचान 16 वर्षीय पवन के रूप में हुई है, लेकिन बाकि दो बच्चों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static