Yamunanagar: उफ़नती नहर में शख्स ने लगाई छलांग, ये खौफनाक मंजर देख सहम गया किनारे बैठा व्यक्ति

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 07:42 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर की दादूपुर हेड के पास उफ़नती नहर में कूदकर एक व्यक्ति ने जान दे दी। नहर के पास बैठे एक व्यक्ति ने उसके उसके सुसाइड की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके से बाइक, टी-शर्ट और चप्पल बरामद की हैं। पुलिस युवक की पहचान कर ली है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि करीब 42 वर्षीय एक सिख युवक जिसने सिर पर पटका बांधा हुआ था। मौके पर मौजूद शख्स ने बताया कि अचानक युवक ने बाइक खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी। नहर का बहाव इतना तेज था कि युवक पानी में बह गया। उसने तुरंत को पुलिस को इसकी सूचना दी।

PunjabKesari

थाना प्रभारी रोहतास कुमार ने बताया प्राथमिक जांच के अनुसार छलांग लगाने वाला युवक जगपिंदर सिंह है जो कि बिलासपुर के फिरोजपुर रानियान गांव का रहने वाला है। पुलिस ने छछरोली थाना और यमुनानगर कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दे दी है। जल्द ही परिवार से संपर्क साधा जाएगा और गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static