यमुनानगर: बारिश के बीच NH-903 पर बड़ा हादसा, खाई में गिरी क्रेटा कार, तीन युवक बाल-बाल बचे
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 08:08 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान): नेशनल हाईवे-903 पर रविवार को तेज बारिश के बीच एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पोंटा साहिब की ओर जा रही एक पिकअप वैन ने सामने से आ रही क्रेटा कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रेटा कार सड़क से फिसलकर किनारे गहरी खाई में जा गिरी।
गनीमत रही कि क्रेटा कार खाई में पलटी नहीं, वरना हादसा जानलेवा हो सकता था। कार में सवार तीनों युवक सुरक्षित बच गए, हालांकि वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है। क्रेटा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पिकअप वैन का अगला भाग भी डैमेज हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक चकराता से घूमकर दिल्ली लौट रहे थे, तभी छछरौली के पास यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर दोनों वाहनों के चालकों व यात्रियों के बयान दर्ज किए। भारी बारिश के कारण खाई में फंसी क्रेटा कार को तत्काल बाहर नहीं निकाला जा सका। स्थानीय प्रशासन ने बाद में वाहन निकालने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)