Yamunanagar: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिलासपुर, बदमाशों ने इंस्टिट्यूट पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 08:05 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग से यमुनानगर के लोगों में डर बैठ गया है। बिलासपुर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर IELTS इंस्टिट्यूट पर बाइक पर सवार होकर आए 2 बदमाशों में से एक ने अंदर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस की कई टीमें ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार अंदर घुसे बदमाश ने करीब 15ृ-16 राउंड फायर किए हैं। बदमाश फायरिंग के बाद आसानी से बिलासपुर के शिव चौक की तरफ फरार हो गए। फायरिंग की ये घटना अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक हमलावर काला चश्मा लगाकर अंदर घुसता है। हमलावर अंदर जाकर रिसेपशन में बैठे लोगों के कुछ पूछता है और फिर पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरु कर देता है। वहां मौजूद पर लोग मौका देखकर अपनी जान बचाकर भाग जाते हैं। हमलावर लगातार दूसरी पिस्टल निकालकर भी गोलियां चलाता रहता है।
हमें लगा पटाखे की आवाज है- प्रत्यक्षदर्शी
मौके पर मौजूद दयाराम ने बताया कि बाइक सवार 2 बदमाश गुरुवार को दिन के समय इंस्टिट्यूट के सामने बाइक रोकते हैं। जिनमें से एक हमलावर इंस्टिट्यूट के अंदर जाता है। प्रत्यक्ष दर्शन ने बताया कि हमें लगा कि यह पटाखे की आवाज आ रही है। लेकिन कुछ देर बाद वह मौके से फरार हो जाता है।
इस फायरिंग की घटना के बाद बिलासपुर DSP, थाना प्रभारी, CIA, STF की कई टीमें मौके पर पहुंची। इस दौरान सीन ऑफ क्राइम ने कई साक्षय जुटाए। बिलासपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर फिलहाल यह जांच का विषय है कि कितने राउंड फायरिंग की गई है। मामले की जांच कर रहे हैं, हमलावरों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)