Yamunanagar: दादी ने गोद में उठाया पोता, तो बहू ने कर दी जमकर पिटाई, बाल पकड़कर घसीटा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 02:15 PM (IST)
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। दादी ने अपने पोते को गोद में उठाया, तो गुस्साई बहू ने सास की बेरहमी से पिटाई कर दी। बहू ने सास को बालों से पकड़कर घर के बाहर घसीटा। ससुर ने बहू को रोकने की कई बार कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुकी। घटना का वीडियो परिवार के किसी सदस्य ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीड़ित परिवार वीडियो लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है और न्याय की गुहार लगा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सास ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
यह मामला परिवार के भीतर की बढ़ती हिंसा को लेकर सवाल खड़े करता है। पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।