Yamunanagar Crime: केंचुआ खाद योजना के नाम पर किसान से 48 लाख की ठगी, 4 पर मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 11:45 AM (IST)

डेस्क: यमुनानगर में केंचुआ खाद तैयार करने और कंपनी में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर व्यासपुर निवासी किसान खेमचंद अग्रवाल से 48 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एग्रो बायो साइंस कंपनी के एक अधिकारी समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

खेमचंद अग्रवाल, जो पावर हाउस के समीप रहते हैं, ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले एग्रो बायो साइंस कंपनी से अरविंद कुमार, जयदीप, सुशील कुमार और संजीव कुमार नामक लोगों ने उनसे संपर्क किया। इन लोगों ने दावा किया कि उनकी कंपनी का कार्यालय उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित आवास विकास सोसायटी के पास है और वे केंचुआ खाद का उत्पादन कराती है। उन्होंने निवेश के बदले हर माह एक लाख रुपये की आमदनी का झांसा दिया। कंपनी की योजना के अनुसार, 10 लाख रुपये के निवेश पर 25 महीनों तक मासिक एक लाख रुपये दिए जाने थे। खाद का निर्माण कंपनी के कर्मचारी ही करते।

खेमचंद ने उनके झांसे में आकर पहले 14 लाख और फिर कुल 48 लाख रुपये कंपनी के खाते में जमा कराए। लेकिन कंपनी ने न तो कोई खाद उत्पादन शुरू किया और न ही वादे के अनुसार भुगतान किया। जब खेमचंद ने खुद पड़ताल की, तो पता चला कि ये लोग इसी तरह अन्य लोगों को भी ठग चुके हैं।

पीड़ित ने थाना व्यासपुर में शिकायत दर्ज कराई। जांच अधिकारी मनीष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static