यमुनानगर में इमीग्रेशन सेंटर मालिक के घर पर फायरिंग, पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी अरेस्ट

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 08:16 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान): यमुनानगर के साढ़ौरा में इमीग्रेशन सैंटर मालिक के घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जगाधरी थाना एरिया में मुठभेड़ के दौरान काबू कर लिया है। देर रात बाइक पर सवार होकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। गैंगस्टर वैंकेट गर्ग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है।

जानकारी के अनुसार यमुनानगर क साढ़ौरा एरिया देर रात गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बाइक पर सवार होकर 2 बदमाश हेल्मेट पहने हुए रात को करीब सवा 10 बजे साढ़ौरा की कच्चा किला वाली गली में दाखिल हुए। उस वक्त गली में 4-5 लोग बाहर घूम रहे थे। बाइक सवारों ने एक घर पर लगातार 4 राउंड फायर किए और फिर जाने लगे। लेकिन एक बार फिर रुककर 2 राउंड और फायर किए और भाग निकले। इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस और टीमें साक्ष्य जुटाने पहुंच गई। घर के मालिक ने बताया कि उसका बेटा कहीं बाहर गया था। देर रात बदमाशों ने उनके घर पर फायरिंग की। गनीमत रही की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं, पड़ोसी ने बताया कि गली में कुछ लोग मौजूद थे लेकिन हथियारों के सामने उन्हे रोकने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों में से एक को दबोच लिया है। 

डीएसपी ने बताया कि कैल गांव के पास आरोपियों की सूचना लगी। जिस पर अपराध शाखा टीमों ने पीछा किया और आरोपी से बाइक स्लीप हो गई और वह चोटिल हो गया। आरोपी की पहचान पंचकूला के बरवाला निवासी साहिल के रूप में हुआ है। वह अस्पताल में भर्ती है। आरोपी से एक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

बता दें कि इस वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर वेंकट गर्ग ने ली है। इसी गैंगस्टर ने नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static