Yamunanagar: नए साल पर जश्न के दौरान नहर में बहा युवक, पानीपत से आए थे 5 दोस्त

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 09:27 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में नए साल के जश्न के दौरान एक युवक की नहर में डूब गया। साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। सूचना मिलने पर गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। अंधेरे एवं ठंडे पानी के बावजूद तलाश अभियान शुरू कर दिया। हालांकि, देर रात की वजह से दृश्यता बेहद कम थी और नहर का पानी भी बेहद ठंडा था, जिससे रेस्क्यू अभियान प्रभावित हुआ और युवक का पता नहीं चल सका।

जानकारी अनुसार पानीपत से 5 दोस्त अपने परिचितों के यहां यमुनानगर के बूढ़िया क्षेत्र के गांव कश्मीरगढ़ पहुंचे थे। दिनभर घूमने-फिरने और मनोरंजन के बाद शाम के समय कुछ युवक पश्चिमी यमुना नहर पर नहाने चले गए। 

इसी दौरान पानी की गहराई और तेज बहाव का अंदाजा न होने के कारण एक युवक अचानक फिसलकर नहर के पानी में बह गया। साथियों ने उसे बचाने के प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद पुलिस और गोताखोर को इसकी सूचना दी।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार, सुबह होते ही फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा, ताकि युवक के शव को जल्द से जल्द ढूंढकर बाहर निकाला जा सके। गोताखोरों का कहना है कि रात में ऑपरेशन बेहद जोखिमभरा था, इसलिए सर्च जारी रखने में मुश्किलें आ रहीं थीं। फिलहाल पुलिस इसकी जानकारी ले रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static