यमुनानगर में नकाबपोश बदमाशों ने होमगार्ड को पीटा, धारदार हथियारों से थे लैस

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 03:50 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के गांव ताजकपुर में 10 दिन पहले सील हुए गोदाम पर देर रात एक दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने मौके पर तैनात होमगार्ड को बंधक बनाकर पहले तो जमकर पीटा और बाद में एक ट्रॉली और पिकअप को यूरिया से भरकर बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने मौके पर तनाथ होमगार्ड और एक अतिरिक्त गार्ड का मोबाइल भी छीन ले गए। पुलिस ने घायल होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यमुनानगर के गांव ताजकपुर में दहिया खाद भंडार नाम से एक खाद के गोदाम को 10 दिन पहले कृषि विभाग ने सील किया था और मौके पर पुलिस ने इस मामले में गोदाम के मालिक सहित कुछ लोगों पर मामला भी दर्ज किया था। गोदाम के अंदर यूरिया खाद के 2400 से अधिक बैग पड़े हुए थे, जिनको वहां से उठाना संभव नहीं था इसलिए वहां पर गार्ड को तैनात कर दिया गया था। इसके लिए 2 होमगार्ड तैनात थे जो कि दिन और रात की ड्यूटी कर रहे थे।

PunjabKesari

करीब 15 नकाबपोश आए थे

ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड अंकित का आरोप है कि रात करीब 1 बजे गोदाम के अंदर 15 लोग जो की नकाबपोश अचानक दाखिल हुए और अंदर आते ही उन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद लाइट बंद कर दोनों होमगार्ड्स को जमकर पिटा। अंकित ने बताया कि बदमाशों ने एक ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप में खाद भरकर फरार हो गए। करीब ढाई घंटे तक बदमाशों ने यूरिया के बैग उठाकर गाड़ियों में लोड किए। बदमाशों ने उस पर लोहे की रोड और गंडासी से भी हमला किया। बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

PunjabKesari

मौके से बरामद हुए धारदार हथियार

सूचना मिलने पर पुलिस की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने गोदाम से धारदार हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने गोदाम के मालिक सहित अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने होमगार्ड को अस्पताल में दाखिल करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static