यमुनानगर नगर निगमः कांग्रेस की पूनम ने नामाकंन लिया वापस, भाजपा प्रत्याशी भावना निर्विरोध जीतीं

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 05:58 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता):  हरियाणा के यमुनानगर के नगर निगम चुनाव में आज वार्ड नंबर 9 से भाजपा प्रत्याशी भावना पवन बिट्टू निर्विरोध निर्वाचित हो गई। जब कांग्रेस की पूनम अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे, जिन्होंने भावना पवन बिट्टू का जोरदार स्वागत किया।

 इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए भावना एवं उनके पति पवन बिट्टू ने कहा कि यह संगठन की जीत है, संगठन की नीतियों की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों के कारण ही वह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जिन्होंने हमेशा सबका सहयोग लेने का संकल्प लिया है।

इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री एवं भाजपा नेताओं का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। भाजपा नेता डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि पार्टी का पूरा सहयोग मिला और आगे भी जो दिशा निर्देश होंगे उनका पालन किया जाएगा। इस अवसर पर भारी संख्या में वार्ड के कार्यकर्ताओं एवं एवं नेताओं ने पहुंचकर भावना पवन बिट्टू को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static