Haryana: त्योहारों के सीजन में प्रशासन की सख्त कार्रवाई, यमुनानगर में मिठाई दुकानों पर छापेमारी, सैंपल जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:32 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : त्योहारों के मौके पर लोगों के स्वास्थ्य और हितों की सुरक्षा के लिए जिला यमुनानगर प्रशासन ने पेट्रोल पंपों और मिठाई की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्राहकों को गुणवत्ता युक्त सामान मिले, माप-तौल सही हो, और नियमों के अनुसार ही पैसे वसूले जाएं। इस कदम से पेट्रोल पंप और मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

यमुनानगर में पेट्रोल पंपों पर विशेष जांच की गई, जिसमें सैंपल लिए गए और यह भी देखा गया कि ग्राहकों से अधिक पैसे तो वसूले नहीं जा रहे हैं, साथ ही माप भी सही है या नहीं। मिठाई की दुकानों पर भी छापेमारी की गई, जहां मिठाइयों के सैंपल लेकर लैब में भेजे जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे खाद्य योग्य हैं और मानव स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित हैं।

यमुनानगर के एसडीएम विश्वनाथ ने खाद्य आपूर्ति विभाग, माप तोल विभाग और फूड इंस्पेक्टर के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर यह छापेमारी करवाई। उन्होंने बताया कि लिए गए सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। एसडीएम विश्वनाथ ने कहा, "हम त्योहारों के दौरान सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जनता को नियमों और तय रेट के अनुसार ही सामान मिले। अगर किसी स्थान पर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static