Yamunanagar: शिव मंदिर पर गिरी आसमानी बिजली, गुंबद पूरी तरह ध्वस्त
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 10:54 AM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में बरसात के सीजन के चलते 2 दिन का अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया था। देर रात से ही क्षेत्र में तेज बरसात शुरु हो गई। पूरी रात छछरोली एरिया के लोगों को आसमानी बिजली की कड़क ने डराए रखा। वहीं, लेदा खादर गांव में स्थित शिव मंदिर पर जब बिजली गिरी तो गांव की धरती कांप गई। ग्रामीण बलदेव, रतन व अजेब सिंह ने बताया कि उन्हें लगा कि बरसात के साथ भूकंप भी आ गया है। लेकिन जब आसमानी बिजली की कड़क सुनी तो उनका दिल और कांप गया। आसमानी बिजली मंदिर पर गिरी और मंदिर को पूरी तरह धवस्त कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि जिले में मंदिर पर आसमानी बिजली गिरने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 16 अगस्त को नेशनल हाइवे पर मौजूद कालेसर मठ के नवगृह मंदिर को आसमानी बिजली ने क्षतिग्रस्त किया था। उन्होने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि देवता कोई संकेत दे रहे हैं।ग्रामीणों ने कहा कि वह पिछले 11 साल से इस मंदिर के निर्माण कार्य पर लगे हुए हैं हर साल पैसा इकट्ठा कर कर मंदिर पर निर्माण कार्य किया जाता है करीब 35 लाख रुपए अब तक मंदिर के निर्माण कार्य पर लगा चुके हैं लेकिन आसमानी बिजली गिरने से मंदिर को काफी नुकसान हुआ है उन्होंने प्रशासन से भी अपील की है की मंदिर के निर्माण कार्य को दोबारा शुरू करने में प्रशासन सहयोग करें।
बता दें कि क्षेत्र में देर रात से बरसात जारी है। अब लोगों को डर सता रहा है कि यदि ऐसी ही बरसात नदियों के कैचमेंट एरिया में हो रही होगी तो बाढ़ का सामना करने के लिए भी तैयार रहना होगा।