Yamunanagar News: व्यक्ति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या, कांवड़ का बहाना लगाकर पहुंचा था यमुनानगर

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 06:32 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के गांव दामला में एक व्यक्ति ने रोहतक से यहां आकर अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी। दरअसल पत्नी पति को बिना बताए ही अपने प्रेमी के साथ रह रही थी, लेकिन पति को जब अपनी पत्नी की लोकेशन मिली तो वह कावड़ लेने के बहाने यहां पहुंच गया और पत्नी को साथ ले जाने की बात कही तभी प्रेमी बीच में आ गया और विवाद इतना बड़ा की महिला के पति ने अपने दो साथियों के साथ प्रेमी को पीट-पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिसने कल पीजीआई में दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है

ये है मामला

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंशु ने रोहतक निवासी नरेंद्र के साथ प्रेम विवाह किया था और इस बीच उनके दो बच्चे भी थे, लेकिन अंशु का उत्तर प्रदेश में लगातार आना-जाना था और वही उसका किसी और लड़के के साथ भी प्रेम प्रसंग चलने लग गया। इसकी भनक जब नरेंद्र को लगी तो दोनों के बीच में अनबन होगी। अंशु घर छोड़ अपने प्रेमी अजीत के साथ यमुनानगर के कस्बा रादौर में रहने लगी और जब इस बात का नरेंद्र को पता चला तो वह कावड़ लेने के बहाने अपने दो साथियों के साथ दामला में पहुंच गया।

नरेंद्र अंशु को अपने साथ हरिद्वार ले जाना चाहता था, ताकि दोनों में सुला हो जाए। लेकिन बीच में प्रेमी अजीत विवाद का कारण भर रहा था। ऐसे में नरेंद्र और अंशु के बीच में विवाद शुरू हो गया। मारपीट हुई तो बीच बचाव के लिए अजीत दिया गया। तभी नरेंद्र और उसके दो साथियों ने अजीत को पीट-पीट कर खून से लथपथ कर दिया और गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार होकर कावड़ लेने हरिद्वार चले गए, उसे समय इस पूरे मामले की कोई पुलिस में शिकायत भी नहीं हुई, लेकिन अजीत को पहले यमुनानगर के एक निजी स्तर में दाखिल कराया गया, यहां से उसकी हालत को नाजुक देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, जहां उसने कल इलाज के दौरान कम तोड़ दिया। 

पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज

इस मामले को लेकर नरेंद्र की पत्नी अंशु ने ही पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने पत्नी अंशु की शिकायत पर पति नरेंद्र के खिलाफ और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static