Haryana: छठ पूजा को लेकर यमुनानगर पुलिस अलर्ट, विशेष ट्रैफिक प्लान किया तैयार, एसपी ने लोगों से की अपील

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 06:04 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने रविवार को शहर के विभिन्न घाटों का दौरा कर सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग का भी निरीक्षण किया।

18 घाटों पर छठी मैया की पूजा का आयोजन

जिले में इस बार कुल 18 घाटों पर छठी मैया की पूजा का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु सूरज को अर्घ्य देने के लिए पहुंचेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। एसपी गोयल ने बताया कि पूजा स्थल पर 350 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा डीएसपी, एसएचओ और सभी चौकी इंचार्ज को भी अपने-अपने इलाकों में लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार

भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। मुख्य मार्गों पर पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी ताकि किसी प्रकार का जाम या अव्यवस्था न हो। साथ ही, घाटों के आसपास अस्थायी पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और प्रशासन के निर्देशों में सहयोग करें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर तैनात किया है। ये टीमें नदी के किनारों पर गश्त करेंगी और आपात स्थिति में तुरंत बचाव कार्य करेंगी। घाटों पर महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगी ताकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

एसपी ने लोगों से की अपील

एसपी कमलदीप गोयल ने कहा कि छठ पूजा आस्था और अनुशासन का पर्व है, इसलिए पुलिस का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

बता दें छठ महापर्व को लेकर पूरे जिले में धार्मिक उत्साह का माहौल है। बाजारों में भीड़ और घाटों पर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन की सख़्त निगरानी और पुलिस की मुस्तैदी के बीच जिले में शांतिपूर्ण ढंग से छठ पर्व मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static