यमुनानगर में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, एक चालक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 11:20 AM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : जिले के कस्बा साढौरा के अंतर्गत गांव सरांवा में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रक तेज रफ्तार से चल रहे थे और सरांवा गांव से कुछ ही दूरी पर अचानक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां का मंजर देखकर वे स्तब्ध रह गए।

एक चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। वह ट्रक के अंदर बुरी तरह से फंसा हुआ था। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे दूसरे घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला, जिसकी दोनों टांगें टूट चुकी थीं। घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतक चालक का शव टक्कर की तीव्रता के चलते बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जगाधरी भेज दिया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक ना तो भारी वाहनों की गति पर लगाम लगाई गई है और ना ही सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण प्रशासन से सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static