यमुनानगर का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, 2 बहनों का इकलौता भाई था सुधीर नरवाल, पूरे गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 02:13 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में हरियाणा के यमुनानगर जिले के शेरपुर गांव के सुधीर नरवाल शहीद हो गए हैं। जवान के शहीद का खबर सुनते ही परिवार में सन्नाटा छा गया है। सुधीर नरवाल 3 भाई-बहनों में सबसे छोटा और इकलौता था। इसी 27 जनवरी को उसे घर लौटना था। घटना के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है तो पत्नी बेशुध हालत में है।

शुरू से ही आर्मी में जाने की दिलचस्पी रखते थे सुधीर नरवाल

PunjabKesari

जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए सड़क हादसे में 10 जवानों की मौत हुई थी। इन 10 जवानों में यमुनानगर जिले के शेरपुर गांव के 30 वर्षीय सुधीर नरवाल भी इस हादसे के शिकार हुए हैं। साल 2016 में आर्मी जॉइन करने वाले सुधीर नरवाल शुरू से ही आर्मी में जाने की दिलचस्पी रखते थे। रोजाना अपने गांव से करीब 20 किलोमीटर जगाधरी के तेजली खेल परिसर में प्रेक्टिस करने के लिए जाते थे। लगन को देखकर न सिर्फ परिवार तारीफ करता था बल्कि पूरे गांव को उन पर नाज़ था। लेकिन इस सड़क हादसे से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मां हर किसी को कह रही है कि अपने बेटे को कभी आर्मी में मत भेजना।

शहीद सुधीर नरवाल ने 12वीं पास करने के बाद ने आर्मी ज्वाइन की थी और कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। कुछ दिन बाद उनके पिता हरपाल का निधन हो गया था। तीन भाई बहनों में सबसे छोटा और इकलौता चिराग था। बहन कविता शादी के बाद विदेश चली गई है और दूसरी बहन कुलविंदर की भी शादी हो गई है। सुधीर नरवाल का 4 साल का लड़का आयांश है पत्नी रूबी एक प्राइवेट नौकरी करती है। सुधीर ने 27 जनवरी को घर आना था परिवार के लोग बेहद खुश थे लेकिन उनकी मौत की खबर ने माहौल को पूरी तरह से सुनसान कर दिया है। 

PunjabKesari

फिलहाल मौसम खराब होने की वजह से सुधीर की बॉडी को घर ले आने में दिक्कत आ रही है तो दूसरी तरफ उसकी बहन को पहुंचने में भी देरी लगेगी। लेकिन सुधीर की मौत ने न सिर्फ इस परिवार को सदमा दिया बल्कि देश का एक लाल कम हो गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static