एशिया की सबसे बड़ी सरस्वती शुगर मिल में गन्ने की पेराई शुरू, 85 प्रतिशत गन्ना सप्लाई करेंगे गन्ना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 12:25 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : एशिया की सबसे बड़ी सरस्वती शुगर मिल्ज़ लिमिटेड के गन्ना पेराई सत्र का शुभारम्भ आज मिल के चीफ एग्जीक्यूटिव एस.के. सचदेवा द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में मिल के वरिष्ठ अधिकारी डी.पी. सिंह (सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट–प्रशासन), सत्यवीर सिंह (सीनियर वाइस प्रेजिडेंट–टेक्निकल), ललित कुमार (वाइस प्रेज़िडेंट–केन) सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान इस सीज़न के पहले गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों मुस्तफा (ग्राम दौलतपुर), गफूर (ग्राम रायेपुर), गुरमेज़ सिंह (ग्राम महिलांवाली) तथा गन्ना केन्द्र पाबनी और कुलपुर से आए ड्राइवर नायब सिंह को हार पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

उद्घाटन के अवसर पर एस.के. सचदेवा ने बताया कि मिल को सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष तैयारियाँ की गई हैं, ताकि प्रतिदिन गन्ने की अधिकतम पेराई संभव हो सके। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मिल द्वारा 125 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि पिछले सीज़न में 140 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी।

सचदेवा ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गन्ना किसान पंजीकरण योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जो अपने कुल गन्ना उत्पादन का 85 प्रतिशत या उससे अधिक हिस्सा मिल में सप्लाई करेंगे। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि वे अपना पूरा गन्ना मिल को सप्लाई कर योजना का लाभ उठाएँ।

उन्होंने यह भी बताया कि जिन किसानों ने गन्ने की बिजाई 4 से 5 फुट की दूरी पर की है, उनके खेतों में इस बार केन हार्वेस्टर से कटाई करवाई जाएगी। समारोह के अंत में प्रथम गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों और ड्राइवरों को पुनः सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static