Yamunanagar: गाड़ी ने दीवार में मारी टक्कर, कार सवार नाबालिग की मौत...तीन बहनों का इकलौता भाई था मृतक

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 05:28 PM (IST)

यमुनानगर : जगाधरी में देर रात अनियंत्रित कार दीवार से टकरा गई। उसमें सवार 14 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। इस हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने जगाधरी अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान बड़ा निवासी निखिल के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार मृतक निखिल अपने दोस्त के साथ गाड़ी में देर रात किसी काम से जगाधरी आए थे। जब वह गाड़ी लेकर आ रहे थे तो कोई जानवर गाड़ी के आगे आ गया। ज्यादा धुंध और गाढ़ी अनबैलेंस होने के कारण संत थॉमस स्कूल की दीवार से टकरा गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को जगाधरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां निखिल को मृत घोषित की मौत हो गई। 

PunjabKesari

तीन बहनों का इकलौता भाई था मृतक

मृतक निखिल बड़ा का रहने वाला है। मृतक की तीन बहनें हैं जो कि इकलौता बेटा था। वह बराड़ा में साइकिल रिपेयरिंग का काम सीख रहा था और दुकान मालिक के साथ रहता था। वहीं जगाधरी का रहने वाला सचिन कुमार भी दुकान मालिक के पास ही रहता था। मृतक निखिल का परिवार मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वह कुछ ही दिनों से बड़ा में रहते हैं।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए जगाधरी के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static