Yamunanagar: मात्र 15 घंटे में पकड़े गए हत्यारे, 100 राउंड फायर चला की थी दो युवकों की हत्या

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 08:26 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव खेडी लख्खा में बीते दिन वीरवार सुबह हुई दो हत्याओं को लेकर दो आरोपियों को घटना के मात्र 15 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। 

मृतकों की फाइल फोटो

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक तीन युवक जिम से लौटकर कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इस हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। इस हमले की एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 4-5 हमलावरों ने जिम से लौट रहे युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। फुटेज में हमलावरों को बाइक और अन्य वाहनों पर सवार होते हुए देखा गया था। 

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक यमुनानगर राजेश देशवाल ने बताया कि गांव खेड़ी लख्खा में फायरिंग की घटना हुई, जिसमें अज्ञात अपराधियों ने दो व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी थी व एक व्यक्ति घायल हुआ था। इस घटनाक्रम के आरोपियों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस को सख्त निर्देश दिये थे। जिला पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया था जिसमें राज कुमार प्रभारी अपराध शाखा-2, राजेश राणा प्रभारी स्पैशल स्टाफ व सन्दीप कुमार प्रबन्धक थाना रादौर की टीम ने सयुंक्त प्रयत्न करते हुए वारदात में शामिल आरोपी अरबाज वासी गांव ताजेवाला व सचिन हाण्डा  वासी छछरौली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static