Yamunanagar : नशीला पदार्थ खिलाकर किया था लूटकांड, नेपाली गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार, ढाई साल बाद ऐसे खुला राज...
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 06:53 PM (IST)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर में ढाई साल पुराने लूट के एक सनसनीखेज मामले का पुलिस ने अब खुलासा किया है। जून 2023 में हुई इस वारदात में एक नेपाली गैंग ने घर में नौकर बनकर रहकर वारदात को अंजाम दिया था। लंबे समय तक मामला अनट्रेस रहने के बाद अब डेटा एनालिसिस और पैटर्न क्राइम के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
13 जून 2023 की रात यमुनानगर के एक घर में लूट की वारदात हुई थी। पुलिस ने उस समय काफी प्रयास किए, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिलने के कारण मामला अनट्रेस घोषित कर दिया गया था। इसके बाद जिले में हुए इसी तरह के मामलों का अध्ययन किया गया और पैटर्न एनालिसिस के जरिए जांच आगे बढ़ाई गई।
खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर की थी लूट
एसपी यमुनानगर के निर्देशन और एएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई। जांच में सामने आया कि एक युवक नेपाल से आकर घर में नौकर बनकर करीब ढाई महीने तक रहा। इस दौरान उसने परिवार का विश्वास जीता और पूरी रेकी की। फिर एक रात परिवार को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर अपने चार साथियों को बुलाया और लूट को अंजाम दिया।
आरोपियों ने मालिक और मालकिन से मारपीट कर करीब 10 लाख रुपये नकद, ज्वैलरी और पहने हुए गहने लूट लिए थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने पुणे से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पीड़ित के सामने पेश करने पर उनकी पुख्ता पहचान हुई, जिसके बाद दोनों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश कर आरोपियों का 6 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अलग-अलग जगह अलग नामों से काम करता था, जैसे भरत, हरिबोल, हरीश और हेमू सरकार।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)