KBC में यमुनानगर की महिला ने जीते 50 लाख रुपए, 20 साल का सपना हुआ पूरा
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 06:17 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : बहुत चर्चित शो केबीसी (KBC) के 15 सीजन में यमुनानगर की एक महिला ने 50 लाख रुपए जीते। उसके घर आने पर परिवार में खुशी का माहौल है।
बैंक में मैनेजर थी तेजिंदर कौर
बता दें की तेजिंदर कौर यमुनानगर में ही बैंक में मैनेजर थी और अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने वीआरएस ले ली थी। तेजिंदर कौर के पति भी बैंक में ही कार्यरत हैं और बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। तेजिंदर कौर ने कहा कि वह पिछले लगभग 20 सालों से केबीसी में जाने का प्रयास कर रही थी लेकिन असफल रही। इस साल उसे केबीसी में जाने का मौका मिला है और इसके लिए वह जनरल नॉलेज की किताबें भी पढ़ती रहती थी और साथ ही साथ टीवी और अखबारों से भी जानकारी इकट्ठे करती रहती थी। तेजिंदर कौर ने कहा कि बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के साथ मिलना, उनके लिए एक बेहद अच्छा अनुभव रहा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)