आप भी भगाते हो ओवरस्पीड गाड़ी तो हो जाओ सावधान, ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 20 कराेड़ का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:14 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आप भी ओवर स्पीड वाहन चलाते हो तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीड वाहनों पर पिछले 11 महीने में 20 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। इस समय अंतराल में पुलिस ने 1,01,086 ओवर स्पीड वाहनों के चालान किए।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


एक जनवरी 2025 से 30 नवंबर 2025 तक ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के तहत ओवर स्पीडिंग करने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने मुम्बई एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे और गोल्फ कोर्स रोड पर ओवर स्पीडिंग करने वालों के कुल 1,01,086 चालान किए। जिनकी कुल जुर्माना राशि 20 करोड़ 21 लाख 72 हजार रुपये है।


डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस का मकसद गुड़गांव की सड़काें को सुरक्षित बनाना तथा अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखना है। ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों पर नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा समय- समय पर सुबह के समय भी स्पेशल नाके  लगाए जाते हैं, ताकि ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाई जा सके। किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। इन सबको मध्यनजर रखते हुए यह स्पेशल चालान अभियान चलाया गया, जिसके तहत यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static