बालिदान दिवस पर सोनीपत के धरना स्थल पर पहुंचे यशपाल मलिक

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 01:27 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी):आरक्षण व अन्य मांगों को लेकर जाट समुदाय का आंदोलन पिछले 22 दिन से जारी है। हरियाणा में आज जाट समुदाय द्वारा बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव जोली लाठ धरने पर जाट नेता यशपाल मालिक पहुंच गए हैं, जिसके चलते धरना स्थल पर 30 हजार लोगों की भीड़ जुट गई है। वहीं मलिक मे कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कल सरकार से 1 घंटे बातचीत के बाद आगामी रणनीति की घोषणा होगी। दूसरी ओर ये भी खबर आ रही है कि यशपाल मलिक धरना स्थल पर खुद वीडियों बनते नजर आए।

शांतिपूर्ण रहेगा प्रदर्शन
यशपाल मलिक ने कहा था कि धरना आयोजकों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि कल प्रदर्शन के दौरान कोई सड़क नहीं रोकी जाएगी व न ही कोई हिंसा होगी, लेकिन कुछ स्थानों पर अधिक लोगों के आने की संभावना के दृष्टिगत सड़कों पर यातायात धीमा हो सकता है। लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए जहां पर आवश्यक होगा, ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाएगा। आंदोलनकारी नेताओं के साथ बातचीत के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से गठित कमेटी व जाट नेताओं के बीच पहले दौर की बातचीत पानीपत में सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल में हो चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static