सोनीपत में मोहनलाल बडोली का अभय चौटाला पर हमला, कहा- वो जानते हैं लुटेरे कैसे काम करते हैं

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 12:36 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली सोनीपत स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्रसेवा और विचारधारा के लिए समर्पित था। भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश और समाज के लिए कार्य करना चाहिए।

अपराध और महंगाई पर सरकार का पक्ष रखा

प्रदेश में बढ़ते अपराध और महंगाई के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए बडोली ने कहा, “हरियाणा सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। राज्य और देशभर में आपराधिक घटनाओं में कमी आई है। भाजपा ने कभी अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई को प्राथमिकता दी है। वहीं, महंगाई को भी पिछले 11 वर्षों में प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया है।”

अभय चौटाला पर तीखा प्रहार

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बयानों पर पलटवार करते हुए बडोली ने कहा, “अभय चौटाला को लुटेरों की परिभाषा अच्छी तरह पता है, क्योंकि उन्होंने खुद ऐसे लोगों को संरक्षण दिया हुआ है। उन्हें मालूम है कि लुटेरे कैसे काम करते हैं।”

कांग्रेस पर संगठन विस्तार को लेकर निशाना

कांग्रेस के संगठन विस्तार की चर्चाओं पर तंज कसते हुए बडोली ने कहा, “अब तो जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है। उन्हें संगठन विस्तार का मोह त्याग देना चाहिए। जब एक परिवार ने ही दरवाजे बंद कर दिए हैं, तो बाकी नेताओं का क्या होगा?” बडोली ने यह भी कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण और विकास के कार्यों में पूरी निष्ठा से जुटा है और पार्टी का यही जमीनी जुड़ाव उसकी सबसे बड़ी ताकत है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static