यमुनानगर में घटिया सामग्री से चल रहा था निर्माण कार्य, मेयर ने रुकवाया, सैंपल भेजा लैब
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 03:52 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर में दिव्य नगर योजना के तहत हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य में घटिया क्वालिटी की ईंटें लगाने की शिकायत पर मेयर सुमन बहमनी एक्शन मोड में नजर आईं। अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचीं मेयर ने सड़क के पास पेड़ के चारों ओर बनी नई बाउंड्री को तुड़वा दिया। मेयर ने तुरंत ईंटों की क्वालिटी की जांच के लिए सैंपल लेकर लैब में भेजे। मेयर ने लैब से रिपोर्ट नहीं आने तक काम रोकने के निर्देश दिए हैं।
मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि विकास कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। इस दौरान मेयर ने काम कर रही लैबर और मिस्त्री से भी बात कर निर्माण सामग्री के बारे पूरी जानकारी ली।
बता दें कि दिव्य नगर योजना के तहत यमुनानगर की जगाधरी वर्कशॉप सड़क के किनारे खड़े पेड़ो के चारों तरफ ईंटों से गोल बाउंड्री बनाकर उसे सुंदर रूप दिया जा रहा है। इसके निर्माण कार्य में घटिया स्तर की ईंटों की सूचना यमुनानगर मेयर को मिली थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)