पत्थबाजों से खीझे पहलवान योगेश्वर दत्त, कहा- फायरिंग जारी रखे सेना

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 02:59 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में आयोजित की जा रही इंटर कॉलेज एथलीट मीट के कार्यक्रम में वशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजों पर फायरिंग करने पर सेना का समर्थन करता हूं। पत्थर बरसाने वालों पर सेना अपनी फायरिंग जारी रखे। इस तरह का काम करने वालों पर फूल नहीं बरसा सकते। सेना को भी अपनी आत्मरक्षा में फायरिंग करने का पूरा अधिकार है। इस मामले में सेना पर दर्ज हुई FIR को भी उन्होंने गलत बताया है। 
PunjabKesari
इस दौरान योगेश्वर दत्त ने हरियाणा प्रदेश में मेडल लाने वालों की फेहरिस्त बढ़ाने में सरकार की खेल नीति को बेहतर बताया हालाकि दत्त ने कहा कि खेल नीतियों के तहत ग्रास वेट पर काम होना जरूरी है। सरकार इस तरफ जरुर ध्यान दे। हरियाणा में युवाओं के नशे की तरफ बढ़ने के सवाल पर कहा कि जिस तरह से बिहार में शराब पर पाबंदी लगाई गई है उसी तरह हरियाणा में भी कानून लागू होना चाहिए।
PunjabKesari
इसके अतिरिक्त युवाओं का ध्यान खेलों की तरफ अाकर्षिक करने के लिए जरुरी है कि उन्हें नशे से दूर किया जाए। अंत में कहा कि इस बार 2020 के ओलंपिक में बजरंग पूनिया हिस्सा लेंगे और उम्मीद करता हूं देश के लिए मेडल जीतेंगे।                                  
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static