बीजेपी सरकार से खफा रहने वाले योगेश्वर दत्त ने की अमित शाह से मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 03:33 PM (IST)

गोहाना (सुनिल जिंदल): हरियाणा के ओलम्पिक पदक विजेता युगेश्वर दत्त अक्सर बीजेपी के मुखर रहते है लेकिन आज उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जिसके बाद मुलाकात के मायने निकाले जा रहे है कि पहलवान जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि राई विधानसभा से उनको टीकट भी मिल सकती है। दरअसल लोकसभा चुनाव में भी सोनीपत से उनको टीकट मिलने की चर्चा राजनीति गलियारों में थी लेकिन उनका टीकट कटाकर सोनीपत रमेश कौशिक को मैदान में उतारा गया।

बता दें कि युगेश्वर दत्त ने ट्वीट कर बहुत बार प्रदेश सरकार की खेल नीतियों पर सवाल उठाएं हैं। वहीं योगेश्रवर ने अनिल विज को खेल राशि को लेकर ट्वीट किया और सुर्खियों में बने रहे हैं। लेकिन अमित शाह से हुई उनकी मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि उनके लिए बीजेपी के रास्ते खुल गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static