युवती से दोस्ती कर बनाए संबंध, शादी का दिया झांसा, दबाव दिया तो जान से मारने की धमकी दी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:38 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): युवती के साथ उसके दोस्त ने शादी का झांसा देकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। युवती ने जब युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से इंकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना ईस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(3) और धारा 69 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 23 निवासी 24 वर्षीय युवती ने बताया साल 2024 में उसकी गुड़गांव के रहने वाले सौरभ सिंह से दोस्ती हुई थी। उसके बाद आरोपी ने अक्टूबर 2024 में युवती को विश्वास में लेकर उससे संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया। अक्टूबर 2024 से लगातार 28 सितंबर 2025 तक आरोपी ने सेक्टर 42 स्थित एक मकान के कमरा नंबर सात में उसके साथ कथित तौर पर रेप किया।

 

शिकायत में कहा गया है कि जब युवती ने शादी के लिए जोर दिया, तो आरोपी ने इससे इनकार कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना सेक्टर 51 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static