चेहरे पर चोट, हाथ पर ''हरदीप'' लिखा.. इंद्री में नहर किनारे शव मिलने से मची सनसनी, हत्या की आशंका

punjabkesari.in Thursday, Jun 26, 2025 - 04:19 PM (IST)

इंद्री (मेनपाल) : इंद्री क्षेत्र में सोमवार सुबह सनसनी फैल गई, जब पश्चिमी यमुना नहर की पटरी के पास एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सुबह लगभग 11 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने 112 नंबर पर कॉल कर नहर की पटरी पर शव मिलने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी सतीश गौतम, एसएचओ और फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है और उसके हाथ पर ‘हरदीप’ नाम लिखा मिला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक का नाम हरदीप हो सकता है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी मदद से आगे की जांच जारी है। शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के मर्चरी हाउस में शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस घटना की गंभीरता को समझते हुए मृतक की पहचान और हत्यारों को पकड़ने के लिए पूरी मेहनत कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static