Haryana Crime: रोहतक में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, मजदूरी करने गया था खेत में

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 04:22 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के मदीना गांव में खेत में मजदूरी करने गए व्यक्ति की खेत के मालिक ने पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक कर्मबीर मजदूरी का काम करता था जिसके दोनों पैर तीन जगह से तोड़े गए हैं। वहीं बहु अकबरपुर थाना पुलिस ने आरोपी सत्यवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरी और मृतक के भाई जगबीर ने बताया कि उसका भाई कर्मवीर 2 घंटे के लिए मजदूरी करने के लिए गांव के ही सत्यवान नाम के जमींदार के साथ गया था। रात तक घर नहीं लौटा सुबह तलाश की तो कर्मवीर सत्यवान के ही खेत में गंभीर हालत में पड़ा हुआ था जिसके तीन जगह से पैर टूटे हुए थे। कर्मवीर को घायल अवस्था में घर लेकर आए जगबीर ने बताया कि सत्यवान ने लाठी डंडों से उसकी हत्या की है। इसके बाद कर्मवीर ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static