नौजवान युवक ने होटल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 10:10 PM (IST)

पलवल(दिनेश): राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर स्थित पप्पन प्लाजा होटल के एक कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

 

हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पप्पन प्लाजा होटल में बने 105 नंबर कमरे में ठहरे हुए एक युवक ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवक की पहचान करीब 25 वर्षीय परमवीर निवासी गांव बिघावली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अभी आत्महत्या करने के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है। मृतक युवक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते हैं, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static