Rewari: बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से गिरने पर युवक की मौत, पत्नी ने ये बताई नीचे गिरने की वजह

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 08:31 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के धारुहेड़ा स्थित वर्धमान सोसायटी में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। यहां सोसाइटी की आठवीं मंजिल से गिरने के कारण एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई। 

मृतक की पहचान संजीत कुमार के रूप में हुई है। मृतक मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था और पिछले 2 साल से धारुहेड़ा की वर्धमान सोसायटी में श्रमिक के रूप में कार्यरत था। 

पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक की धर्मपत्नी दिव्या भारती ने बताया कि ड्यूटी समाप्त होने के बाद आपसी बातचीत के दौरान संजीत 8वीं मंजिल पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालने के लिए ऊपर चढ़े थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर पड़े। 

PunjabKesari

सेफ्टी के इंतजाम नहीं थे

बताया गया कि मौके पर किसी प्रकार का सुरक्षा जाल या अन्य सुरक्षा इंतजाम नहीं था। गिरने से संजीत को गंभीर चोटें आईं। परिजन और सोसायटी के लोगों द्वारा उन्हें तुरंत भिवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

मौके पर पहुंची पुलिस

धारूहेड़ा थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची गई थी। आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static