रेवाड़ी में नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, सालभर पहले की थी लव मैरिज, पति समेत 3 पर गंभीर आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 07:25 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला ने अपने बेडरूम में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। महिला की पहचान निधि के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, निधि की करीब डेढ़ साल पहले बोहतवास अहीर निवासी युवक मोहित से लव मैरिज हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद शुरू में सब कुछ सामान्य रहा लेकिन कुछ समय बाद मोहित निधि को परेशान करने लगा। पोस्टमार्टम के दौरान मौके पर पहुंचे निधि के परिजनों ने मोहित और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि मोहित ने प्यार के जाल में फंसाकर निधि से शादी की थी और बाद में दहेज व अन्य बातों को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। मृतका के पिता धनपत, निवासी खेतीवास (गुरुग्राम) की शिकायत पर पुलिस ने पति मोहित, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रामपुरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने मामले में धारा 80 बीएनएस, 2/3 एससी-एसटी एक्ट तथा 3/5 सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)