सोने के लिए घर की छत पर चढ़ा था, तभी फिसला पैर...युवक की छत से गिरने से मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 11:00 AM (IST)

जुलाना  (विजेन्द्र बाबा)  : कस्बे के वार्ड 13 में एक युवक की छत से गिरने से मौत हो गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

वार्ड नंबर 13 निवासी 22 वर्षीय नंदू रात के समय सोने के लिए घर की छत पर चढ़ा था। अचानक उसका पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। नीचे गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static