पानीपत में सड़क हादसे में 2 बहनों के इकलौते भाई की मौत, पिता का रो-रोकर बुरा हाल

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 03:38 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत शहर में सेक्टर-25 स्थित हरिद्वार बायपास सोमाया गार्डन के पास एक हादसा हो गया। जहां काम की तलाश में आए एक अमन नाम के युवक की बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक पर सवार युवक उछलकर सड़क के बीचों-बीच बने स्ट्रीट पोल के फाउंडेशन पर जा गिरा। फाउंडेशन से सरिए निकले हुए थे, जोकि युवक की गर्दन में घुस गए, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की शिकायत मृतक के पिता ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बिजली निगम ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता जगबीर ने बताया कि वह गांव बुडशाम का रहने वाला है। वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। वह दो बेटियों और एक बेटे का पिता है। उसका बेटा अमन 2 अप्रैल की शाम 7 बजे काम की तलाश में बाइक पर सवार होकर पानीपत शहर में आया हुआ था। रात करीब साढ़े 11 बजे उसे सूचना मिली कि अमन का एक्सीडेंट हो गया है। वह तुरंत श्याम गार्डन पहुंचा। उसे बताया गया कि अमन बाइक से जा रहा था। जैसे ही सेक्टर-25 में श्याम गार्डन के पास पहुंचा तो उसकी बाइक सड़क में हुए गहरे गड्ढे से अनियंत्रित हो गई और सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। साथ ही अमन उछल कर स्ट्रीट लाइट के लिए तैयार किए गए फाउंडेशन पर गिर गया। स्ट्रीट लाइट के लिए फाउंडेशन से सरिए निकले हुए थे, जो उसकी गर्दन के आरपार हो गए। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि आसपास के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। 

शादी के लिए देख रहे थे लड़की 

पिता जगबीर ने इस हादसे के लिए बिजली निगम के ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार माना है। पिता ने बताया कि अमन के अलावा उसकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। अमन मंझला था, जिसकी शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे। छोटी बेटी अभी पढ़ाई कर रही है। बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसका बेटा अमन (26) भी इसमें हाथ बंटाता था। बेटे की मौत से परिवार में गम का माहौल है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static