फरवरी में होनी थी युवक की शादी, सड़क हादसे में गई जान...परिवार में पसरा मातम

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:12 AM (IST)

बराड़ा (अनिल कुमार) : बराड़ा दोसडका मार्ग पर हनुमान मंदिर के नजदीक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दादूपुर के युवक की जान चली गई। मृतक युवक की फरवरी में शादी होनी थी। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बराड़ा के गांव दादुपुर निवासी करीब 28 वर्षीय विशाल राजोली रोड पर नाई की दुकान करता था। वह किसी काम से दोसडक़ा की तरफ गया था। बराड़ा दोसडका मार्ग पर हनुमान मंदिर के सामने एक पिकअप चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बराड़ा चौकी इंचार्ज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विशाल के पिता मजदूरी करते हैं। उसकी एक बड़ी बहन और भाई की शादी हो चुकी है जबकि विशाल की शादी फरवरी में होनी थी। 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static