(VIDEO) स्टंटबाजी: युवक ने इस अंदाज में चलाई थार, ठुक गया भारी चालान...वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 05:01 PM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सुरक्षा को ताक पर रखते हुए खतरनाक स्टंटबाजी का एक और मामला सामने आया है। ताजा मामला बल्लभगढ़ के सेक्टर-65 का है। जहां एक पुरानी मॉडल की ओपन थार में तीन युवक सड़क पर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि थार के सामने की सीट पर बैठा युवक गाड़ी को हाथों से नहीं, बल्कि अपने पैरों से स्टेयरिंग पकड़कर चला रहा है। उसके दो साथी पीछे खड़े होकर इस जोखिम भरी हरकत का हिस्सा बने हुए हैं। थार के अंदर मौजूद एक युवक चालक का वीडियो बनाता हुआ भी दिखाई दे रहा है। 

पुलिस ने थार के मालिक और चालक पर 7000 रुपये का ई-चालान जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार, इसमें ओवरस्पीडिंग, गलत ड्राइविंग, स्टंटबाजी और सड़क पर खतरा पैदा करने जैसी धाराओं के तहत जुर्माना लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे स्टंट न केवल गैरकानूनी हैं बल्कि सड़क पर गंभीर हादसों का कारण बन सकते हैं। युवाओं को सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ पाने के लिए अपनी जान दांव पर नहीं लगानी चाहिए।

फरीदाबाद में दोस्तों के साथ पैरों से थार गाड़ी चला रहा था युवक, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने ठोका 7000 रुपए का चालान pic.twitter.com/BQ87AS2PYu

— Rahul (@rahuljuly14) December 7, 2025

 
यह वीडियो 5 दिसंबर की शाम का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस तुरंत हरकत में आई। फुटेज की जांच करते हुए संबंधित वाहन की पहचान की गई और चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static