अमरीका में हुई गैंगवार में मारा गया हरियाणा का युवक, लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ था...इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 10:10 AM (IST)
तरावड़ी : अमरीका के इंडियाना राज्य में हुई गैंगवार की घटना में मारे गए युवक की पहचान वीरेंद्र सांभी के रूप में हुई है जो तरावड़ी के निकटवर्ती गांव सांभी का रहने वाला था। जानकारी अनुसार वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था। हमले की जिम्मेदारी प्रतिद्वंद्वी रोहित गोदारा गैंग ने ली है।
सोशल मीडिया पर डाले संदेश में बालजोत सिंह ने दावा किया कि इस वारदात को उसने और जस्सा ने अंजाम दिया है। पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई को निशाना बनाते हुए आगे और हमलों की धमकी दी गई। घटना के बाद से अमरीका के संबंधित प्रशासनिक और पुलिस विभागों की ओर से आधिकारिक जानकारी सांझा नहीं की गई है।
जांच एजैंसियां मामले की पड़ताल कर रही हैं और हमलावरों की पहचान व लोकेशन को लेकर कार्रवाई की जा रही है। रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है। वह पहले लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ नैटवर्क से जुड़ा हुआ था लेकिन बाद में उसने - अलग होकर अपना गिरोह बना लिया। रिपोर्ट अनुसार उसका नैटवर्क कनाडा और अजरबैजान जैसे देशों में भी सक्रिय बताया जाता है। पिछले साल नवम्बर में हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम से इस गैंग के 2 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनकी पहचान नारनौल के सैदपुर गांव के नरेश कुमार और संजय उर्फ संजीव के रूप में हुई थी। दोनों पर 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस अनुसार संजय पर 10 और नरेश पर 4 आपराधिक मामले दर्ज थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)