सगाई, धमकी फिर ब्लैकमेलिंग, युवक ने युवती को बनाया हवस का शिकार...फिर तोड़ा रिश्ता

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 12:15 PM (IST)

जींद: सदर थाना क्षेत्र की युवती के साथ कैथल जिले के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक ने सगाई भी कर ली लेकिन बाद में रिश्ता तोड़ दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने, धमकी, ब्लैकमेलिंग समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस एफआईआर में बताया कि ईंटल निवासी राकेश ने उसका कैथल जिले के देवबन निवासी सुमित के साथ रिश्ता पक्का करवाया था। उसकी सुमित के साथ सगाई भी हो गई थी।
विज्ञापन


इसके बाद सुमित ने एक दिन उसे मिलने के लिए बुला लिया और दुष्कर्म किया। सुमित ने उसके कुछ फोटो भी खींच लिए थे। शादी के लिए कहा तो सुमित और उसका पिता आगे का समय देते रहे। इसके बाद भी सुमित ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और बाद में उसके परिवार के लोग शादी करने से मुकर गए।
उन्होंने दबाव डाला तो उन्हें धमकी दी गई। सुमित ने ब्लैकमेल कर कई माह तक उसका यौन शोषण किया। सुमित के पिता और राकेश ने भी उसे और उसके परिवार को धमकी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static