अंबाला: तेजधार हथियारों से युवक की काटी गर्दन और बाजू, अस्पताल में तोड़ा दम...इशारों में बताई थी सारी सच्चाई
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 03:48 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के अंबाला जिले में बदमाशों द्वारा युवक की तेजधार हथियारों से गर्दन व बाजू काट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक एक पहले ही अपने नाना के घर गांव केसरी में आया था। अभी तक हमलावारों की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इशारों में बताई थी सच्चाई
जानकारी के मुताबिक गांव केसरी किला माजरी निवासी अजय कुमार ने बताया कि सात मार्च को उसका भाई विजय गांव केसरी आया था, तभी से यहां रह रहा था। 31 मार्च को दोपहर बाद साढ़े 3 बजे अमन ने फोन करके सूचना दी कि तेरे भाई विजय की किसी ने गर्दन व बाजू काट दी है। वह अफरा-तफरी में केसरी बस स्टैंड पर पहुंचा। यहां से लहूलुहान हालत में अपने भाई विजय को आदेश अस्पताल मोहड़ी लेकर चला गया। यहां इलाज के दौरान उसके भाई ने वीरवार को दम तोड़ दिया। अजय ने बताया कि आदेश अस्पताल में भी उसकी भाई की गर्दन के 2 ऑपरेशन हुए, लेकिन उसके भाई की जान नहीं बच सकी। अजय ने बताया कि उसके भाई ने इशारों में बताया था कि लोगों ने तेजधार हथियार से उसके ऊपर हमला बोला है और मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था।
माता-पिता की 10-12 साल पहले हो चुकी है मौत
बताया जा रहा है कि विजय के माता-पिता की 10-12 साल पहले मौत हो चुकी है। अजय और विजय अपनी दो बहनों के साथ अपने नानके गांव केसरी में रहते थे। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। विजय वर्ष 2018 से उसकी बड़ी बहन सपना के पास रह रहा था। वहीं हेयर ड्रेसर का काम सीख रहा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)