पानीपत में तेजधार हथियार से गोदकर शख्स की हत्या, कॉलोनी के कई युवकों पर आरोप
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 09:45 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत की खटीक बस्ती में शुक्रवार देर रात एक 38 वर्षीय युवक की चाकुओं गोदकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में घायल को सामान्य अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने आते ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
मृतक के भाई ने बताया देर मेरे पास किसी रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि आपके भाई पर कॉलोनी के कई लोगों ने चाकूओं से हमला कर दिया है। जब वह मौके पर पहुंचे तो उसका भाई गंभीर रूप से घायल था। तुरंत अस्पताल में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी धर्मशाला में जुआ-सट्टा का काम करते थे। उसका भाई इस काम का विरोध करते था। इसी वजह से कॉलोनी के कई लोगों ने उसकी चाकुओं गोदकर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार आरोपी पहले भी मारपीट की घटनाओं में शामिल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)