पत्नी को लेने आए युवक ने दे दी अपनी जान, ससुरालियों की प्रताड़ना से आ गया था तंग

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 11:34 AM (IST)

जींद : हरियाणा के जींद में पत्नी को लेने आए युवक ने ससुराल वालों के झगड़े से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक गुरजीत सिंह फतेहाबाद के टोहाना के अमाणी गांव का रहने वाला था। जींद के कस्बे उचाना के गांव तारखा निवासी रीना के साथ युवक की 19 मई 2024 को शादी हुई थी। उचाना थाना पुलिस ने तारखां निवासी रीना, राहुल, विशाल, सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता नानक सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसकी पुत्रवधू रीना डेढ़ माह की बच्ची के साथ मायके गई हुई थी। 11 अप्रैल को गुरजीत के पास उसकी सास का फोन आया कि वह रीना को ले जाए। इसके बाद गुरजीत दोपहर बाद 3 बजे ससुराल में चला गया। वहां गुरजीत के साथ उसकी पत्नी रीना, साला राहुल, विशाल, सास-ससुर ने कहासुनी व मारपीट की।

इसे गुरजीत ने बेइज्जती महसूस की और प्रताड़ना से आहत होकर ससुरालियों के मकान में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसके मुंह से झाग निकलने लगी तो उसे उचाना के जन सेवा अस्पताल में दाखिल करवा दिया। शाम को उसके पास फोन आया कि गुरजीत की हालत बिगड़ी हुई है और वह अस्पताल में दाखिल है। उस समय मौसम ज्यादा खराब होने के कारण वह जा नहीं पाया।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static