यमुनानगर में नग्न अवस्था में युवती लाश मिलने का हुआ खुलासा, UP की रहने वाली थी मृतका, लिव-इन में ले रहे प्रेमी ने की थी हत्या
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 01:03 PM (IST)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर के प्रताप नगर में 7 दिसंबर को एक युवती की नग्न अवस्था में बिना सिर के मिली लाश के मामले में पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया है। यह युवती सहारनपुर की रहने वाली थी। वह बिलाल नामक युवक से लिव- इन में रह रही थी। बिलाल की शादी तय हो चुकी थी जो आज रविवार को होनी थी। इससे पहले ही पुलिस आरोपी तक जा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि इस मामले में पुलिस की कई टीमें काम कर रही थी। इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। इस दौरान कुछ गाड़ियों पर शंका हुई, गाड़ियों की चेकिंग की गई। जांच करते-करते पुलिस आरोपी तक पहुंची, जिसकी आज शादी होनी थी। वह युवती के साथ लिव-इन में रह रहा था। उसने सीट बेल्ट से गला दबा कर हत्या की और मीट काटने वाले हथियार से उसकी गर्दन को काटकर जंगल में फेंक दिया। शव प्रताप नगर इलाके में फेंक दिया। दोनों ही सहारनपुर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि युवती के सिर की तलाश की जा रही है और आरोपी को रिमांड पर लेकर हथियार बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस के लिए यह मामला काफी चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि शव की पहचान नहीं हो रही थी। सिर कटा कर गायब किया गया था, लेकिन सीसीटीवी के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)