सट्टा खाईवाल करता युवक गिरफ्तार, 1910 रुपए व पर्ची की बरामद

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 01:32 PM (IST)

जींद : सिटी थाना पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी के टी-प्वाइंट पर सरआम सट्टा खाईवाल कर रहे युवक को गिरफ्तार कर उससे 1910 रुपए और सट्टा पर्ची बरामद की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

सिटी थाना पुलिस के एच.सी. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 14 अगस्त की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदिरा कॉलोनी में एक युवक सरेआम सट्टा खाईवाल कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की तो मौके से एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा तभी पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1910 रुपए व सट्टा पर्ची भी बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान गीता कॉलोनी निवासी राजू के तौर पर बताई। जांच अधिकारी एस.आई. श्रीकृष्ण ने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static