पानीपत में युवक की हत्या, अंडे की रेहड़ी लगाता था मृतक, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 06:17 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में बीते दिनों अंडे की रेहडी लगाने वाले युवक पर किए जानलेवा हमले में गुरुवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक शराब के ठेके के पास अंडे की रेहड़ी लगाता था। मृतक की पहचान सैनी कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई है। वहीं परिजनों ने पुलिस की ढीली कार्रवाई पर आरोप लगाऐं हैं।

मृतक परिजन जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सैनी कॉलोनी का रहने वाला अरविंद इसी मोहल्ले में शराब के ठेके के पास अंडे की रेहड़ी लगाता था। किसी बात को लेकर ठेकदारों से अरविंद की कहासुनी होती थी। बीती 5 जनवरी को ठेके पर काम करने वाले तीन युवकों ने अरविंद पर डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

PunjabKesari

मृतक के हैं तीन बच्चे

जितेंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर परिजनों ने अरविंद को घायल अवस्था में पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसकी ज्यादा चोट लगने के कारण गुरुवार को मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटी व एक बेटा हैं। परिजनों ने पुलिस की धीमी कार्रवाई के खिलाफ भी नाराजगी जताई है

PunjabKesari

वहीं जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर तीन नामजद समेत कई अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक अरविंद शर्मा के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static