बजघेड़ा गांव के युवाओं ने बाबा ब्रह्मानंद चौक के पुनर्निर्माण कार्य को करवाया
punjabkesari.in Saturday, Jun 07, 2025 - 02:29 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गांव बजघेड़ा के युवाओं ने आपसी सहयोग से बाबा ब्रह्मानंद चौक के पुनर्निर्माण कार्य को पूरा किया। इस चौक का उद्घाटन परम श्रद्धेय स्वामी विश्वानंद गिरी महाराज ने श्री श्री 1008 बाबा ब्रह्मानंद महाराज के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए नारियल तोड़कर विधिवत रूप से किया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
राकेश राणा बजघेड़ा ने बताया कि इस रोड़ का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग ने किया था, लेकिन अब जीएमडीए के पास है। यहां काफी हादसे होते रहते थे पहले भी गांव के निवासियों ने मिलकर इस चौक का निर्माण करवाया था, लेकिन किसी अज्ञात वाहन ने इसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। गांव के निवासी जीएमडीए में बड़ा गोल चक्कर बनाने, स्पीड ब्रेकर व रेड लाइट लगाने के लिए कई बार प्रयास कर चुके है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो युवाओं ने चौक के पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया।
इस अवसर पर गांव की सरदारी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मुख्य रूप से रतन सिंह, होशियार सिंह, साधु राम कौशिक, महाबीर, रामचंद्र, महेंद्र, श्रीभगवान, जयबीर, जगबीर, सतनारायण, राजपाल, दलबीर, अजीत, प्रीत राणा, रामकुमार, दिनेश, सुनील, बिट्टू राणा, गौतम, जयदीप, हितेश, नरेन्द्र, रविन्द्र, मुकेश, कृष्ण, नितिन, सतीश, सागर, धर्मेन्द्र, प्रवेश आदि मौजूद रहे।