सर्विस स्टेशन पर गाड़ी की सफाई कर रहा था युवक, तभी उस पर बरसा दी ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 11:43 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार): सांपला झज्जर रोड पर आसंडा गांव में सर्विस स्टेशन चलाने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार में सवार होकर आए तीन हमलावरों ने हत्या की इस घटना को अंजा दिया है। हत्या की यह घटना सर्विस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पर झज्जर जिले के आसौदा थाना की पुलिस व डीएसपी राहुल देव मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। 

मृतक के भाई का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते आसौदा गांव के रहने वाले विनोद व उसके लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर ही इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आसौदा गांव का रहने वाला सुनील सांपला-झज्जर रोड़ पर एक सर्विस स्टेशन चलाता था। शाम को जब वह एक गाड़ी की सफाई कर रहा था, उसी दौरान कार में सवार होकर तीन चार युवक आए और सुनील पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गोली मारने की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। घटना के बाद घायल अवस्था में सुनील को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद आसौदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर जांच के लिए डीएसपी राहुल देव व एफएसएल टीम को बुलाया गया। मौके पर पुलिस ने चले हुए कारतूस के खोल भी बरामद किए।

डीएसपी राहुल देव ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली है वह मौके का मुआयना करने के लिए पहुंचे हैं। उनका कहना है कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है और सर्विस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में हमलावर कैद भी हुए हैं। जिनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और पहचान होने के बाद सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतक के भाई श्रवण ने बताया कि वह सर्विस स्टेशन में अंदर लेटा हुआ था और इसी दौरान कार में काम कर रहे हो उसके भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। वह गोलियों की आवाज सुनकर बाहर भागा, लेकिन हमलावर फरार हो गए। उसने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते इस हत्या को गांव के ही रहने वाले विनोद अपने लड़के तथा अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। वे इंसाफ चाहते हैं और इस घटना को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static