2 नवंबर को फरीदाबाद में होगा  युवा योद्धा सम्मेलन,  दिग्विजय चौटाला ने किसानों के मुआवजे की उठाई मांग

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 08:11 AM (IST)

चंडीगढ़:  जननायक जनता पार्टी ने अपने युवा योद्धा सम्मेलन अभियान के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अगले सम्मेलन की घोषणा कर दी है। जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि जेजेपी दो नवंबर को फरीदाबाद जिले में युवा योद्धा सम्मेलन करेगी, जो कि तीसरा जिला सम्मेलन होगा। इससे पहले जेजेपी ने सिरसा और कैथल जिले में शानदार युवा योद्धा सम्मेलन करके युवाओं की आवाज को उठाया था। उन्होंने कहा कि युवा योद्धा अभियान को लेकर जेजेपी के युवा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और सिरसा, कैथल की तरह फरीदाबाद जिले का भी सम्मेलन ऐतिहासिक होगा।

साथ ही दिग्विजय सिंह चौटाला ने किसानों को मुआवजे देने की मांग को भी उठाया है। दिग्विजय ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मांग करते हुए कहा कि हाल ही में हुई भारी बरसात और बाढ़ के चलते किसानों को खासा नुकसान पहुंचा है और इस आपदा ने किसानों को गहरे आर्थिक संकट में धकेल दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत सारी जगहों पर वर्तमान स्थिति इतनी गंभीर है कि किसानों की फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यदि सरकार ने तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया तो किसानों के पास अगली फसल बोने के लिए भी संसाधन नहीं बचेंगे। दिग्विजय ने सरकार से मांग की है कि सरकार किसानों की दयनीय स्थिति पर तुरंत ध्यान दें और किसानों को उचित मुआवजा जारी करें ताकि उन्हें इस आर्थिक नुकसान से राहत मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static