गश्त कर रही पुलिस टीम पर युवकों ने हमला कर फाड़ी वर्दी, 8 हमलावर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 10:19 AM (IST)

कलायत: कलायत शहर में अलग अलग स्थलों पर स्थित होटलों में देर रात्रि तक मयखाने चल रहे हैं। यह स्थिति आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिस के लिए भी बेहद चुनौतीपूर्ण बनती जा रही है। इस कड़ी में शुक्रवार देर रात्रि बस अड्डे के पास न्यू रैड मून होटल के सामने शराब के नशे में 15-20 लड़कों द्वारा पुलिस के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कलायत पुलिस स्टेशन में उक्त युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रबंधक रामनिवास शर्मा ने बताया कि शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर लाल नीली बत्ती, प्रैशर हॉर्न व बुलेट पटाखा वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत बस अड्डे के पास सब इंस्पैक्टर विजय कुमार के साथ पुलिस टीम कार्रवाई में लगी थी। करीब 10 बजे थाने में सूचना प्राप्त हुई कि न्यू रैड मून होटल के सामने करीब 15-20 लड़के शराब के नशे में पुलिस कर्मचारियों के साथ गाली गलौच, हाथापाई व मारपीट कर रहे हैं। इस पर विभिन्न पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।

 
शिकायतकत्र्ता पुलिस कर्मी रवि ने बताया कि साथी कर्मचारियों ने बीच बचाव किया तो लड़कों ने हाथापाई की व वर्दी फाड़ दी। सभी पुलिस कर्मचारियों ने अन्य पुलिस बल को बुलाकर 8 हमलावरों को काबू कर लिया जबकि अन्य फरार हो गए। हमलावरों में एक गांव शिमला का निवासी है जबकि शेष कलायत शहर के रहने वाले हैं जिनमें रवि, अन्नु, आदित्य, निखिल, रोहित, अभिमन्यु, अमन व मोहित व अन्य 7-8 लड़के शामिल हैं। नामांकित को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की धरपकड़ के लिए छापामार कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static