दवाई में छूट के मसले पर मैडीकल स्टोर संचालक से ग्राहक ने किया झगड़ा

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 12:32 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाऊन के चलते गुलाब सिंह चौक के एक मैडीकल स्टोर संचालक के साथ एक ग्राहक ने दवाई में छूट को लेकर झगड़ा किया। घटना के विरोध में मैडीकल स्टोर संचालकों ने एक घंटे तक दवाई की दुकान बंद रखकर विरोध जताया। बाद में पुलिस के पास पहुंचने पर मामला शांत हुआ।  

गुलाब सिंह चौक के कुछ दुकानदारों ने बताया कि बुधवार को एक मैडीकल स्टोर पर एक ग्राहक दवाई लेने के लिए आया। दुकानदार ने दवाई देने के बाद रूपए मांगे तो ग्राहक उनसे 20 प्रतिशत छूट देने की मांग करने लगा। दुकानदार 15 प्रतिशत छूट देने की बात कहने लगा। इस मसले पर बहस होने पर ग्राहक दुकानदार के साथ गाली-गलौच और फिर झगड़ा हो गया।

वहां आस-पास के दुकानदार इकट्ठे हुए तो ग्राहक वहां से चला गया। घटना के विरोध में दुकानदारों ने एक घंटे अपनी दुकानें बंद रखी। बाद में दवाई विक्रेता इकट्ठे होकर सिटी थाने में पहुंचे और लिखित शिकायत दी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गलतफहमी को लेकर मैडीकल स्टोर संचालक और ग्राहक के बीच विवाद हो गया था। बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static